
विश्व जनसंख्या दिवस पर चलाया गया जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर द्वारा जागरुकता अभियान ।


रिपोर्टर -ललिता कौर
काशीपुर। (उपभोक्ता खबर) काशीपुर में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में तहसील काशीपुर से टीम नम्बर 12 द्वारा जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार चलाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढकिया कला चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र भंडारी की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित कया गया जो प्रातः 11बजे से प्रारंभ होकर 1:00बजे तक चला । जिसमें महिला को बढ़ती जनसंख्या
वृद्धि के कारण होने वाले समस्या जैसे गरीबी, बेरोजगारी ,शिक्षा, और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और पर्यावरण में पढ़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इसी कार्यक्रम में डीएलएसए के plv द्वारा अन्य कानूनी सहायता के बारे में बताया महिलाओं के अधिकार , पॉक्सो एक्ट,और कार्यस्थल पर लैंगिक अपराध तथा अन्य कल्याणकारी जानकारी दी तथा पर्यावरण से संबंधित जानकारी भी दी गई की ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाओ जीवन बचाओ। कार्यक्रम के अन्त में नालसा टोल फ्री नंबर 15100की जानकारी दी गई।इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढकिया कला की समस्त डाक्टर टीम मौजूद रहे प्राविधिक कार्यकर्ता हेमा कुमारी, पी एल वी गायत्री गुप्ता उपस्थित रही।