द्वितीय चरण के मतदान को सुचार, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपादित करने हेतु तीन ब्लॉकों के लिए 505 मतदान पार्टिया हुई रवाना 

0 34
Spread the love

द्वितीय चरण के मतदान को सुचार, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपादित करने हेतु तीन ब्लॉकों के लिए 505 मतदान पार्टिया हुई रवाना

 

रिपोर्टर ललिता कौर

उधम सिंह नगर।(उपभोक्ता खबर )जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा व प्रेक्षक रोहित मीणा ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु बी एसबी इंटर कालेज जसपुर, काशीपुर नवीन मंडी व रूद्रपुर ए एन झा इंटर कॉलेज से मतदान पार्टियों की मतदान हेतु रवानगी व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदान निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण होता है, इसलिए सभी मतदान अधिकारी सावधानी व आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा अपने मतदान स्थल पर पहुंच कर मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले व समय से मतदान प्रारम्भ करना सुनिश्चित करेंगे व प्रत्येक दो घंटे में मतदान की सूचना सेक्टर मैजिस्ट्रेट व कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कोई भी मतदान अधिकारी किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे,व अपने मतदान स्थल पर ही प्रवास करेंगे । उन्होंने सेक्टर, जोनल मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सभी मतदान पार्टियों की अपने बूथ पर पहुंचने की सूचना कंट्रोल रूम व आर ओ को देना सुनिश्चित करेंगे तथा मतदान दिवस को सभी जोनल, सैक्टर मैजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे ।

निरिक्षण के दौरान आर ओ जसपुर वी के जैन ने बताया कि जसपुर ब्लॉक में मतदान कराने हेतु 181 मतदान पार्टिया 40 बसों से रवाना हुई व 19 मतदान पार्टिया रिसर्व में रखी गई हैं। इसी तरह आरओ काशीपुर ए के जॉन ने बताया कि जसपुर ब्लॉक में मतदान कराने हेतु 141 मतदान पार्टिया 39 बसों से रवाना हुई व 15 मतदान पार्टिया रिसर्व में रखी गई है।

आरओ रुद्रपुर डॉ महेश जोशी ने बताय

Leave A Reply

Your email address will not be published.