जिलाधिकारी द्वारा देवीपुरा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

0 4
Siv arora
Spread the love

जिलाधिकारी द्वारा देवीपुरा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत /जिलाधिकारी  संजय कुमार सिंह ने आज देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित पशुओं हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला में 975 निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है, जो गौशाला की क्षमता से अधिक है, इस दौरान उन्होंने गौशाला की भूमि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया कि निराश्रित गौवंशों हेतु 05 एकड़ भूमि हरे चारे जौं बोया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पशु चिकित्सक को नियमित गौवंशों की देखरेख हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्य ग्राम पंचायतो में उप जिलाधिकारी से समन्यव स्थापित करते हुये भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कर नई गौशाला खोली जाये।

इस दौरान कुछ गौवंशों के ईयर टैगिंग न पाये जाने पर, उन्होंने पशु चिकित्सक को गौवंशों की ईयर टेगिंग कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जो पशु दुर्घटना से चोटिल होकर गौशाला लाये जाते हैं उनके स्वास्थ्य की विशेष ध्यान रखते हुये नियमित दवाई दी जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्य ग्राम पंचायतो में उप जिलाधिकारी से समन्यव स्थापित करते हुये भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कर नई गौशाला खोली जाये।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सक, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे। संवाददाता आरीश खान की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.