*एमबीबीएस में प्रवेश का झांसा” 44 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी!*

18
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाई-बहन को एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी ने रुपये मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अब पीड़ित ने केस दर्ज कर आरोपी से रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

मोहल्ला महेशपुरा जीत कॉलोनी निवासी मोहम्मद वसीम ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि वह 2021 में नीट की तैयारी के लिए कोटा, राजस्थान में था। इस दौरान उसके मौसेरे भाई का फोन आया, जिसने बताया कि उसकी मुलाकात एक डॉक्टर से हुई है जो उसे और उसकी बहन को एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने का भरोसा दिला रहा है। डॉक्टर ने वसीम को कहा कि वह उसकी परीक्षा पास कराकर ऋषिकेश स्थित एम्स में प्रवेश दिलवा देगा।

इसके बाद वसीम की मुलाकात जसपुर बस स्टैंड स्थित एक होटल में डॉक्टर और उसके दो अन्य साथियों से हुई, जहां उन लोगों ने विश्वास दिलाया कि वे दोनों का एमबीबीएस में प्रवेश करवा देंगे। शुरुआत में 40 लाख रुपये की बात हुई, लेकिन फिर आरोपियों ने कहा कि मंत्रालय में बात हो चुकी है और 44 लाख रुपये में प्रवेश हो जाएगा। डॉक्टर की बातों पर विश्वास करते हुए वसीम ने अलग-अलग तारीखों में आरटीजीएस के माध्यम से रुपये ट्रांसफर कर दिए और 15 लाख रुपये नकद भी दिए।

हालांकि, जब वसीम ने 2021 में नीट परीक्षा दी, तो उसका नाम सूची में नहीं था। जब उसने डॉक्टर से पूछा, तो उसने कहा कि पैसे कम दिए थे, लेकिन बाद में उसे एम्स का ज्वाइनिंग लेटर और कार्ड दे दिया गया। जब वसीम एम्स ऋषिकेश गया, तो उसे पता चला कि वह जॉइनिंग लेटर फर्जी था।

इसके बाद जब वसीम ने रुपये वापस मांगे, तो डॉक्टर और उसके साथी टाल-मटोल करने लगे और कहने लगे कि रुपये मंत्रालय में दे दिए हैं। साथ ही, उन्होंने धमकी दी कि अगर कोई कानूनी कार्रवाई की गई, तो जान से मार दिया जाएगा।

पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है, और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Comments are closed.