“रुद्रपुर में दरोगा और भाजपा नेता में भिड़ंत, थप्पड़ से शुरू हुई हाथापाई – एसएसपी ने की सख्त कार्रवाई!”

18
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दरोगा और भाजपा नेता के बीच हाथापाई हो गई। मामला तब गर्माया जब एक युवती ने दरोगा पर नशे की हालत में मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।

क्या है पूरा मामला?

फौजी मटकोटा निवासी उप-निरीक्षक हरवीर सिंह, जो कि पुलिस लाइन में तैनात हैं, पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित थे। शुक्रवार दोपहर वह अटरिया रोड पर पहुंचे, जहां किसी बात को लेकर उनकी एक व्यक्ति से बहस हो गई।

इसी दौरान एक युवती वहां पहुंची और दरोगा पर नशे में मोबाइल छीनने का आरोप लगाने लगी। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा उत्तरी मंडल के महामंत्री राधेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे।

दरोगा और भाजपा नेता में भिड़ंत

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राधेश शर्मा और दरोगा हरवीर सिंह के बीच तीखी बहस होने लगी। इसी बीच आरोप है कि भाजपा नेता ने गुस्से में आकर दरोगा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।

एसएसपी ने की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा हरवीर सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे को भाजपा नेता राधेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

सोशल मीडिया पर बवाल

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो कुछ भाजपा नेता की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं।

Comments are closed.