“21 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, पुलिस जांच में जुटी!”

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड के खटीमा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। वार्ड संख्या 16 में एक 21 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खटीमा के बंगाली कॉलोनी पकड़िया में रहने वाली नेहा (21), पत्नी गौर चंद ने शनिवार दोपहर अपने कमरे में फांसी लगा ली। घटना के समय सास दुकान गई थी और देवर अपनी पत्नी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में था। जब सास वापस लौटी, तो कमरे में तेज आवाज में टीवी चल रहा था। कई बार आवाज देने पर भी जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा, जहां नेहा फांसी के फंदे से लटकी मिली।
सूचना मिलते ही झनकईया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नेहा का मायका न्यूरिया, पीलीभीत में है, और उसका पति टाइल्स मिस्त्री का काम करता है।
थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव:
“शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।”
नेहा की आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर समाज में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याओं पर गंभीर सोच की जरूरत को दर्शाती है।

Comments are closed.