होली के बाद जलाशय में गई मासूम की जान, 48 घंटे बाद मिला शव

15
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– होली के बाद नहाने के लिए जलाशय में गया 14 वर्षीय किशोर डूब गया था, एनडीआरफ और SDRF की टीम ने काफी तलाश की जिसके बाद अब आज बच्चे का शव बरामद मिला है और परिवार में कोहराम गया।

गदरपुर: गदरपुर के बांसखेड़ा बेरिया दौलत निवासी 14 वर्षीय किशोर पुष्पेंद्र सैनी का शव आज 16 मार्च को गूलरभोज के बोर जलाशय से बरामद कर लिया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और पुलिस की संयुक्त सर्च टीम ने शाम करीब 4:00 बजे शव को खोज निकाला।

गौरतलब है कि पुष्पेंद्र सैनी बीते 14 मार्च को दोपहर 1:00 बजे जलाशय में नहाते समय डूब गया था, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी। पुष्पेंद्र गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र था।

किशोर का शव मिलने की खबर से परिवार और गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की है और लोगों से जलाशय में सावधानी बरतने की अपील की है।

 

Comments are closed.