देवभूमि दरिंदगी: कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर पत्नी से बर्बरता, 11 साल की बेटी ने बचाई मां की जान।

13
Siv arora
Spread the love

खबर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने पहले अपने बच्चों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर सुला दिया और फिर अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं।

घटना 31 मार्च की रात की है। पीड़िता की 11 वर्षीय बेटी की नींद उस वक्त खुली जब उसने अपनी मां को दर्द से कराहते हुए देखा। मां के निचले हिस्से से खून निकल रहा था और आरोपी वहां से फरार हो चुका था। बच्ची ने तुरंत अपनी मौसी को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल में सामने आया हैरान कर देने वाला सच:

जांच में पता चला कि आरोपी ने पत्नी पर किसी नुकीली चीज से हमला किया था, जिससे उसकी आंतों में गंभीर चोट आई है। डॉक्टरों ने आंतों के ऑपरेशन की सलाह दी है और महिला का इलाज जारी है।

कोल्डड्रिंक में मिलाया नशा:

बच्ची ने पुलिस को बताया कि घटना की रात उसके पिता सभी के लिए कोल्डड्रिंक लेकर आए थे, लेकिन खुद नहीं पी। कोल्डड्रिंक पीते ही सभी गहरी नींद में चले गए थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला किया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा:

पटेलनगर थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि पीड़िता की बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह घटना न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है बल्कि पारिवारिक हिंसा के खौफनाक चेहरे को भी उजागर करती है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी और मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

Comments are closed.