हाईवे पर खौफ! महिला ने वाहनों पर किया झपट्टा, पुलिसकर्मी की सूझबूझ से टला हादसा

22
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर शुक्रवार को एक महिला की हरकतों ने राहगीरों और वाहन चालकों को हैरान कर दिया। महिला कभी वाहनों के सामने आ जाती, तो कभी झपट्टा मारती नजर आई। हालात ऐसे बन गए कि कई बार बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा।

शुक्रवार को पंतदीप पार्किंग के पास हाईवे पर एक महिला अचानक दौड़ती हुई पहुंची और वाहनों के सामने खड़ी होने लगी। राहगीर और वाहन चालक इस हरकत से सहम गए। महिला हर आने-जाने वाले वाहन को रोकने की कोशिश करती रही। जिसने नहीं रोका, उस पर वह झपट्टा मारती नजर आई।

डिवाइडर किनारे खड़े लोग महिला को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। कई बार तेज रफ्तार वाहनों से वह टकराते-टकराते बची।

मौके पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटी लेकर पहुंचा। महिला अचानक उसके सामने खड़ी हो गई और स्कूटी पर सवार हो गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिसकर्मी महिला को स्कूटी पर बैठाकर सुरक्षित स्थान की ओर ले गया। तब जाकर हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य हो सका।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही चर्चा शुरू हो गई कि महिला नशे में थी या मानसिक रूप से असंतुलित।

किसी ने महिला को नशे में बताया, तो कुछ लोगों का कहना था कि वह मानसिक रूप से बीमार है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक महिला की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

यह घटना न केवल राहगीरों के लिए खतरा बन गई, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई। अब देखना होगा कि प्रशासन महिला की जांच कर उसे उचित सहायता दिलाने की दिशा में क्या कदम उठाता है।

Comments are closed.