हाईटेंशन टावर पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, रुद्रपुर में सनसनी।

45
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर सिडकुल में हाईटेंशन टावर से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका।

रुद्रपुर/उधम सिंह नगर: रुद्रपुर के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। हाईटेंशन लाइन के टावर पर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। शव को लटकता देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी जीडी भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान प्रेम (25) निवासी मछली बाजार ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई है। मृतक के छोटे भाई विद्या राम ने शव की शिनाख्त की। बताया गया कि दोनों भाई मूल रूप से रामपुर जिले के रहने वाले हैं और सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत थे। दोनों किराए के मकान में साथ रहते थे।

रात से लापता था मृतक

परिजनों के अनुसार प्रेम बीती रात से लापता था और कमरे में नहीं लौटा था। भाई ने उसकी खोजबीन भी की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह जब शव टावर पर लटका मिला तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

पूर्व विधायक ने जताया दुख

घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

Comments are closed.