सूखाताल झील बनेगी नैनीताल का नया आकर्षण, जल्द शुरू होगी नौकायन सुविधा

34
Siv arora
Spread the love

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा

नैनीताल — प्रसिद्ध हिल स्टेशन नैनीताल में एक नया पर्यटन स्थल उभर कर सामने आ रहा है। सूखाताल झील, जो वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही थी, अब एक नए रूप में पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयासों से यहां सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

पहले केवल बारिश के मौसम में जल से भरने वाली इस झील को अब सालभर जलयुक्त बनाए रखने की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही, यहां नौकायन सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे नैनीताल में बोटिंग का एक नया विकल्प पर्यटकों को मिलेगा।

रात्रिकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झील के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग लगाई गई है। इसके अतिरिक्त, झील किनारे पारंपरिक कुमाऊंनी हस्तशिल्प, खाद्य सामग्री और सांस्कृतिक वस्तुओं की बिक्री के लिए विशेष दुकानों का निर्माण किया गया है।

पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में लिफ्ट भी लगाई गई है, जिससे बुजुर्ग और दिव्यांगजन आसानी से आ-जा सकें। स्थानीय प्रशासन का विश्वास है कि इस परियोजना से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

जल्द ही इस स्थल का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा, और उसके बाद सूखाताल झील नैनीताल के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में एक नई पहचान बना लेगी।

Comments are closed.