राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे उत्तराखंड के व्यापारी 

0 84
Siv arora
Spread the love

राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे उत्तराखंड के व्यापारी

काशीपुर।( उपभोक्ता खबर) प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 3 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन में उत्तराखंड के 25 से 30 व्यापारी प्रतिभा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा जी से देहरादून में वार्ता के बाद हरिद्वार, रुड़की , ऋषिकेश, देहरादून, उधम सिंह नगर ,काशीपुर, नैनीताल के साथ-साथ पिथौरागढ़ ,अल्मोड़ा, चंपावत,बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी के दोनों जिलों के प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया। जिसमें जिसमें 100 से अधिक व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति व्यक्त की।

राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन में 36 प्रदेशों से व्यापारी प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। अधिवेशन में कई केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के चेयरमेन बड़े भाई माननीय सुनील जीवराज जी सिंघी, कई बोर्ड मैंबर, सांसद, ने आने की सहमति दी है। प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि देश के 7 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला “भारतीय उद्योग व्यापार मंडल” की एक इकाई उत्तराखंड प्रदेश भी है। इस बार भी आनलाईन ट्रेडिंग, आपदा में व्यापारी को राहत का पात्र बनाने, सरकारी योजनाओं से विस्थापित होने वाले प्रत्येक व्यापारी को राहत, मुआवजा, व्यवसायिक प्रतिपूर्ति, ब्याजमुक्त लोन देने, देश में वस्तुओ पर टैक्स डरें एक सामान करने आदि सबसे बड़े मुद्दे रहेंगे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, केरल , राजस्थान हमारे संगठन की बहुत ही सशक्त प्रदेश इकाई हैं। सभी पदाधिकारियों से पुन आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उक्त बैठक में शामिल हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.