नगर निगम ने आवास विकास दशमेश नगर से हटाया अतिक्रमण 

0 55
Siv arora
Spread the love

नगर निगम ने आवास विकास दशमेश नगर से हटाया अतिक्रमण

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )नगर निगम प्रशासन ने शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार शाम आवास विकास स्थित दशमेश नगर क्षेत्र में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। महापौर विकास शर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया और अवैध रूप से रखे गए सामान को जब्त कर लिया।इस अभियान का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने किया। टीम के साथ निगम के अधिकारी, कर्मचारी तथा जेसीबी मशीन भी मौके पर मौजूद रही। निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।बताया गया कि दशमेश नगर में दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से बोर्ड, टेबल, स्टैंड एवं अन्य सामान रखे गए थे, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में हाल ही में क्षेत्रीय पार्षद एवं वार्डवासियों ने महापौर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर महापौर ने तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।बुधवार शाम को कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क किनारे लगाए गए अवैध बोर्ड, साइन बोर्ड, स्टैंड इत्यादि हटाकर जब्त कर लिए। साथ ही दुकानों के सामने अवैध रूप से रखा गया सामान भी कब्जे में ले लिया गया।

अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को सुचारू रूप से चलने लायक बनाए रखना नगर निगम की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों का समर्थन भी मिल रहा है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण लंबे समय से सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। निगम की यह पहल जनहित में एक सकारात्मक कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.