धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का दूसरा मदरसा भी अवैध, सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

0 28
Siv arora
Spread the love

धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का दूसरा मदरसा भी अवैध, सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

 

संवाददाता नवाब सिंह यादव

बरेली (उपभोक्ता खबर )बरेली में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। इस गिरोह में शामिल मदरसा संचालक अब्दुल मजीद समेत चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। गिरोह का एक और मदरसा अवैध निकला है। पुलिस अब दोनों मदरसों की कमेटियों में शामिल सदस्यों की तलाश कर रही है।

बरेली में धर्म परिवर्तन गिरोह का दूसरा मदरसा भी जांच में अवैध निकला। पहले भुता के मदरसे का रिकॉर्ड नहीं मिला था, अब करेली के मदरसे का भी ऐसा ही हाल सामने आया है। पुलिस दोनों मदरसों की कमेटियों में शामिल सदस्यों की तलाश कर रही है।दस दिन पहले धर्मांतरण मामले में एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने खुलासा कर चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। अलीगढ़ निवासी अखिलेश कुमारी ने इस मामले में भुता थाने में रिपोर्ट कराई थी। वहां के फैजनगर गांव के मदरसे से जुड़े मामले में उनके जन्मांध बेटे जीआईसी प्रवक्ता प्रभात उपाध्याय को दूसरी शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.