प्रदर्शनी में दिखी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्ष और विकास गाथा की झलक

0 7
Siv arora
Spread the love

प्रदर्शनी में दिखी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्ष और विकास गाथा की झलक

 

नगर निगम में आयोजित हुई भव्य प्रदर्शनी

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम रुद्रपुर की ओर से भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की संघर्षमयी यात्रा से लेकर आज तक की विकास गाथा और ऐतिहासिक उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मोदी जी के नेतृत्व में हुए क्रांतिकारी कार्यों को देखकर गर्व और आत्मविश्वास से परिपूर्ण हुए।प्रदर्शनी में विशेष रूप से स्वच्छ भारत अभियान के साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम”, “शिक्षा का एक नया अध्याय”, “डिजिटल से पहचान, डिजिटल से भुगतान, डिजिटल से जीवन आसान”, “अंतरिक्ष शक्ति”, “वर्षों का अंधेरा छटा – घर-घर में सूरज उगा”, “मेरे देश के जवान तुझको शत-शत प्रणाम”, “आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब”, “सुधारों का दौर”, “रक्षा बलों का कायाकल्प” और “कर्म के प्रति समर्पण” जैसे विषयों पर झलकियां प्रस्तुत की गईं। मोदी जी के बचपन, माँ से मिले संस्कार, शिक्षा के दिनों और युवावस्था के संघर्ष को भी प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन राष्ट्रसेवा और समर्पण का प्रतीक है। बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक उनका प्रत्येक कदम देशहित और जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है। बिलासपुर में हाल ही में 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास उनके दूरदर्शी नेतृत्व का उदाहरण है। आज डिजिटल इंडिया से लेकर अंतरिक्ष शक्ति तक हर नागरिक मोदी जी की कार्यशैली का लाभ अनुभव कर रहा है। यह प्रदर्शनी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।महापौर विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसेवा के जीवंत प्रतीक हैं। मोदी जी ने देश को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दी है और आमजन के जीवन को सरल व सुरक्षित बनाने वाली योजनाओं को धरातल पर उतारा है। इस प्रदर्शनी में उनके जीवन संघर्ष, राष्ट्रभक्ति और विकास गाथा की झलक मिलती है। मुख्यमंत्री धामी जी भी सेवा और सादगी के साथ उत्तराखण्ड को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं। यह प्रदर्शनी केवल छवियों का संग्रह नहीं बल्कि जनसेवा की प्रेरणा है, जिससे हमें लगातार सीखना चाहिए।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, जिला मंत्री एडवोकेट प्रमोद मित्तल, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, जिला सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, वरिष्ठ नेता एवं कार्यक्रम संयोजक राम प्रकाश गुप्ता, पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप बाजवा, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी मोर सिंह यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवेश खान, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, मंडल महामंत्री जितेंद्र संधू, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, अरुण दीक्षित, पवन खनिजो, जिला मंत्री गजेंद्र प्रजापति, भाजपा नेता हरजीत राठी, परचेसिंग आकाश रस्तोगी, संदीप वाल्मीकि, पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला तथा जिला मीडिया प्रभारी विजय तोमर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, नगर निगम अधिकारी, पार्षद और नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.