जीएसटी में बदलाव गरीब और मध्यमवर्ग के लिए वरदानः महापौर -नगर निगम में आयोजित हुई जीएसटी बचत उत्सव कार्यशाला

0 22
Siv arora
Spread the love

जीएसटी में बदलाव गरीब और मध्यमवर्ग के लिए वरदानः महापौर

-नगर निगम में आयोजित हुई जीएसटी बचत उत्सव कार्यशाला

 

रुद्रपुर।(उपभोक्ता खबर)नगर निगम सभागार में नगर निगम और राज्य कर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव कार्यशाला’ में जीएसटी स्लैब में हाल ही में किए गए बदलावों की जानकारी आमजन और व्यापारियों को दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जीएसटी से जुड़ी शिकायतों के समाधान हेतु व्हाट्सएप नंबर व टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया।महापौर विकास शर्मा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू हुआ ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ आज न केवल देश के व्यापारियों, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी एक सार्थक आर्थिक क्रांति का प्रतीक बन गया है। महापौर ने कहा कि जीएसटी के नये स्लैब से देश के हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा। इससे मकान बनाना सस्ता होगा, रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं जैसे कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन आदि भी अब आम आदमी की पहुंच में होंगे। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि देश में आर्थिक सुधार की गति और तेज़ होगी।महापौर ने कहा कि सरकार ने इन दरों में बदलाव करके यह सिद्ध कर दिया है कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की आवश्यकताओं को सर्वाेपरि रखा जा रहा है। महापौर ने जोर देते हुए कहा यह टैक्स स्लैब गरीब और आम आदमी के जीवन में सुधार लाने में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और अब सबका विश्वास जैसी अवधारणाएं वास्तविकता बनती जा रही हैं।महापौर विकास शर्मा ने कहा कि सरकार की यह नीति केवल टैक्स सुधार तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत बनाओ यही आज का मंत्र है। स्थानीय व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा देने से रोजगार बढ़ेगा और आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी। उन्होंने उत्तराखंड की धामी सरकार की भी सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं, जिससे राज्य तेजी से प्रगति की दिशा में अग्रसर है।राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने कार्यशाला के दौरान हाल ही में संपन्न 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि व्यापारी और आम नागरिक नए टैक्स स्लैब का अधिकतम लाभ उठा सकें। हम किसी भी स्तर पर जागरूकता की कमी नहीं रहने देंगे। कार्यशालाओं और जनसंवाद के माध्यम से हम हर व्यक्ति तक नई दरों की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।कार्यशाला में उपस्थित व्यापारी नेता नरेन्द्र अरोरा ने कार्यशाला को व्यापारियों के लिए बेहद उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं व्यापारियों की शंकाओं को दूर करने और जीएसटी प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने में मददगार हैं। इससे व्यवसाय में पारदर्शिता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा।कार्यशाला के दौरान व्यापारियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का विभागीय अधिकारियों ने बारीकी से उत्तर दिया और नये जीएसटी स्लैब के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।कार्यशाला में संयुक्त आयुक्त श्रीमती स्मिता, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त गौरव कुमार पंत, सहायक नगर आयुक्त राजू नवियाल, संजय उपाध्याय, सचिन चौहान, कुसुम वर्मा, दीपक राणा, मनोज छाबड़ा, पदक प्रताप सिंह, नवीन कुमार, रामबाबू सिंह, दीपक शर्मा, रोहित शर्मा, राजेश कामरा, मोहित बत्रा, विजय तोमर, बलजीत सिंह, ऋषभ अरोरा, शेखर जुयाल, संदीप सहित कई अन्य अधिकारी एवं व्यापारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.