रन फॉर यूनिटी’ ने दिया देशभक्ति और एकता का संदेश – महापौर और डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

0 9
Siv arora
Spread the love

‘रन फॉर यूनिटी’ ने दिया देशभक्ति और एकता का संदेश
– महापौर और डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ


रूद्रपुर।( उपभोक्ता खबर) देश के लौह पुरुष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज रूद्रपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर विकास शर्मा और जिलाधिकारी नितिन भदौरियां ने आवास विकास स्थित पटेल पार्क में संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम से पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये और उनके जीवन तथा योगदान को याद किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के साथ ही तमाम जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी दौड़ में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। रन फॉर यूनिटी की शुरूआत पटेल पार्क से हुई और यह दौड़ स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने जोरदार देशभक्ति के नारों के साथ वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने अपने जीवन में देश की एकता और अखंडता के लिए जितना योगदान दिया, उसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। आज जब हम उनकी जयंती मना रहे हैं, हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना होगा। हमें यह संदेश फैलाना है कि छोटे-छोटे प्रयास भी राष्ट्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्कूली बच्चों के माध्यम से यह संदेश आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचेगा और देशभक्ति की भावना को मजबूत करेगा।

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में आज रन फॉर यूनिटी आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश फैलाना है। सरदार पटेल के जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि देश सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और एकजुटता ही समाज और राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है। आज के दिन हम सभी मिलकर यही संकल्प लें कि हम अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहेंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की एकता को मजबूती प्रदान करेंगे।इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, डॉ. अमृता शर्मा, ऋचा सिंह, तुषार सैनी, अभय प्रताप सिंह, रविंद्र जुआठा, गौरव पांडेय, कार्यक्रम संयोजक बिट्टू चौहान, भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकरला, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, विजय तोमर, ममता जीना सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.