महापौर ने वार्ड दो ट्रांजिट कैम्प का भ्रमण कर जनता से संवाद किया

0 27
Siv arora
Spread the love

महापौर ने वार्ड दो ट्रांजिट कैम्प का भ्रमण कर जनता से संवाद किया

रूद्रपुर।( उपभोक्ता खबर) शहर में वार्डों में चलाए जा रहे भ्रमण अभियान के तहत महापौर विकास शर्मा बुधवार को वार्ड नंबर दो ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में पैदल भ्रमण करने पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।

बता दें पिछले कुछ दिनो ंसे महापौर विकास शर्मा मॉर्निंग वॉक के बाद वार्डों में पहुंचकर जनता से रूबरू हो रहे हैं और समस्याओं का मौके पर ही जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को महापौर ने वार्ड नंबर दो में पार्षद एमपी मौर्या के साथ बस्तियों का पैदल भ्रमण किया और समस्याओं को मौके पर देखा। इस दौरान महापौर ने क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित कर समस्याओं और उनकी आवश्यकताओं को जाना। वार्डवासियों ने निरीक्षण के दौरान महापौर को जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्वच्छता एवं स्ट्रीट लाइट जैसी स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। जिनका महापौर ने जल्द निस्तारण करने आश्वासन दिया गया। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधर पर शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।महापौर ने कहा कि जनता से सीधा संवाद करना और उनकी समस्याओं को नजदीक से देखना प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा हमारा प्रयास है कि रूद्रपुर के हर वार्ड और मोहल्ले तक विकास की किरण पहुंचे। जनता ने हमें सेवा का अवसर दिया है और मेरा एक-एक कदम उनके कल्याण के लिए समर्पित है। जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत समस्याओं का समय पर निस्तारण हमारी जिम्मेदारी है। मैं स्वयं वार्डों में जाकर समस्याओं का जायजा ले रहा हूं ताकि किसी भी समस्या की अनदेखी न हो।

महापौर ने कहा कि पिछले नौ माह में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी वार्डों में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से शहर निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है। महापौर ने उल्लेख किया कि रूद्रपुर को 32 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की मंजूरी मिली है, जिससे शहर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

महापौर ने विशेष रूप से ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के लिए स्वीकृत रजत जयंती पार्क का जिक्र किया और बताया कि इसके लिए बजट मंजूर हो गया है, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही इसका निर्माण शुरू किया जायेगा। इसके अलावा शहर में जल्द ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और डॉग शेल्टर हाउस का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य रूद्रपुर को न केवल स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना है, बल्कि इसे एक ऐसे शहर में बदलना है जहाँ हर नागरिक को आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हों और सुरक्षा एवं जीवन-स्तर में सुधार हो।

महापौर ने बूथ अध्यक्षों और वार्डवासियों से भी विचार विमर्श किया और उनके सुझावों को सुना। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता के सहयोग और सहभागिता के बिना किसी भी विकास कार्य में सफल नहीं हो सकता। जनता की समस्याओं को सुनना, उनका समाधान करना और विकास के अवसर उपलब्ध कराना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मैं जनता से यही अपेक्षा करता हूँ कि वे अपने सुझाव और शिकायतें सीधे हमारे सामने रखें, ताकि प्रशासन समय पर कार्रवाई कर सके।

इस अवसर पर सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, पार्षद संघ अध्यक्ष राजेश जग्गा, पार्षद चिराग कालरा, पार्षद पवन राणा, पार्षद मुकेश रस्तोगी, भाजपा जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर सहित अन्य गणमान्यजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.