नए साल के स्वागत में नगर निगम ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

0 59
Spread the love

नए साल के स्वागत में नगर निगम ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

रुद्रपुर। (उपभोक्ताखबर )नए वर्ष के स्वागत के अवसर पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने एक विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया। यह अभियान शहरवासियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने के उद्देश्य से सभी 40 वार्डों में एक साथ चलाया गया।

शहरी विकास निदेशालय के निर्देश पर महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे ने नगर निगम के अधिकारियों को नव वर्ष से पहले शहर में विशेष क्लीनिंग ड्राइव चलाने के लिए निर्देशित किया था। अभियान का नेतृत्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी कुलदीप कुमार, सफाई निरीक्षक गौतम सिंह और प्रभारी सफाई निरीक्षक द्वारा किया गया।

इस अभियान के तहत लो-इंटेंसिटी क्लीनिंग टार्गेट यूनिट्स, गलियों, सड़कों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की विशेष रूप से सफाई की गई। सफाई कर्मचारियों ने विशेष उपकरण और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर गंदगी, कचरा हटाया।

अभियान के दौरान कुल 475 किलोग्राम सूखा कचरा और 230 किलोग्राम गीला कचरा एकत्रित किया गया। इसे एमआरएफ सेंटर भेजकर वैज्ञानिक तरीके से प्रोसेसिंग सुनिश्चित की गई, ताकि न केवल शहर साफ हो बल्कि पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सके। नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे ने कहा हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में जीवन जी सके। जैसे ही लोग नए साल की तैयारियों में जुटे हैं, नगर निगम भी स्वच्छता के संकल्प के साथ नए वर्ष का स्वागत कर रहा है। हम चाहते हैं कि रुद्रपुर न केवल सुंदर दिखे, बल्कि सचमुच स्वस्थ और साफ-सुथरा भी रहे।

महापौर विकास शर्मा ने भी नागरिकों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करें और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ नगर निगम का काम नहीं है, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। महापौर ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से नगर निगम ने यह संदेश भी दिया है कि नए साल का स्वागत सिर्फ खुशियों से नहीं, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के संकल्प के साथ करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.