*खम्हरिया प्रधान राणा ने सैकड़ों गरीबों को बांटा कम्बल पत्रकारों को किया सम्मानित*
*सलोन तहसील क्षेत्र में लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं समाजसेवी राना चहुंओर हो रही सराहना*
मंडल ब्यूरो अनुभव शुक्ला

रायबरेली। (उपभोक्ता खबर) जिले के सलोन तहसील क्षेत्र स्थित खम्हरिया पूरे कुशल गांव के प्रधान राणा सिंह अपनी कुशल कार्यशैली व समाजसेवी भाव को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। सोमवार को राना सिंह अपने आवास पर भव्य खिचड़ी भोज के साथ गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जिसमें सुबह से लेकर दोपहर तक दूरदराज के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। प्रधान राणा सिंह ने सैंकड़ों ग्रामीणों को कम्बल का वितरण किया। जिसमें मेघावी छात्रा को साइकिल भी भेंट किया। जिसको पाकर ग्रामीण गदगद होकर प्रधान राणा सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करने से नहीं चूके। समाजसेवी राणा सिंह ने कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों का भी फूल मालाओं के साथ नववर्ष कि डायरी देकर सम्मानित किया है। प्रधान राणा सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी हूं। यदि जनता ने इस बार जिताया तो अगले वर्ष ब्लाक स्तर पर इससे भी भव्य कम्बल वितरण एवं खिचड़ी भोज का कार्यक्रम करेंगे। मैं जनता का नेता नहीं बेटा हूं। हमने खम्हरिया पूरे कुशल गांव के विकास कि खाका खींच दी है। यदि दोबारा प्रधान बनने का मौका मिलता है तो खम्हरिया पूरे कुशल गांव का इस वर्ष तैयार खाका चहुंओर विकास के रूप में दिखाऊंगा। प्रदेश स्तर पर गांव को सम्मानित करवाने का लक्ष्य है। इस मौके पर लवली सिंह, लव सिंह, किठावां प्रधान सुशील सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी नेता अर्जुन पासी, नगर पंचायत अध्यक्ष शेखर रस्तोगी, महंत शुक्ला, सहित सैंकड़ों दर्जनों दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।