विधायक शिव अरोरा ने सिद्धू बार के पास से अटरिया मोड़ तक जाने वाली एक किलोमीटर इंटरलोकिग टाइल्स मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर किया शुभारम्भ

0 8
Siv arora
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने सिद्धू बार के पास से अटरिया मोड़ तक जाने वाली एक किलोमीटर इंटरलोकिग टाइल्स मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर किया शुभारम्भ

विधायक बोले धामी सरकार के नेतृत्व मे रुद्रपुर ने पकड़ी विकास की रफ्तार

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) रुद्रपुर क्षेत्र मे एक बाद एक ताबड़तोड़ विकास कार्य का शुभारम्भ कर लगातार क्षेत्र मे प्रवास कर रहे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुए राज्य योजना से स्वीकृत सिद्धू बार के पास से रिवेरा होटल होते हुए अटरिया मोड़ तक जाने वाले मार्ग का फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया, आपको बता दे यहाँ रोड 3 दशक बाद लगभग 35 साल बाद इसका निर्माण हों रहा है जिसकी लागत 68 लाख है ओर इंटरलोकिग टाइल्स से मार्ग का निर्माण होना है, जिसकी लम्बाई 1 किलोमीटर है तो वही यहाँ मार्ग बिल्कुल खस्ता हाल था कई जनप्रतिनिधि आये लेकिन यह मार्ग ज्यू का त्यों रहा लेकिन विधायक शिव अरोरा के इस मार्ग की स्थिति संज्ञान आयी तो उन्होंने राज्य योजना से स्वीकृत करवाया इसके निर्माण कार्य को हरि झड़ी दिखाने का काम किया है। इस मार्ग मे कई बैंक, रेस्टुरेंट कम्प्लेस है इसका मार्ग का बड़ी संख्या मे लोग उपयोग करते है,
विधायक शिव अरोरा बोले वह रुद्रपुर क्षेत्र मे विकास के विजन से कार्य कर रह है उनके विधायक बनने के बाद ऐसे ऐसे मार्गो का निर्माण हुआ जहाँ की जनता को उनके क्षेत्र की सड़क बनने की उम्मीद खत्म सी हों गयी थी, उन्होंने कहाँ रुद्रपुर की जनता से बहुत विश्वास के साथ उनको चुना है ओर पूरी ईमानदारी के साथ लोगो की उम्मीद के अनुरूप हम कार्य करने का प्रयास कर रहे है, जिसके परिणाम धरातल पर नजर आने लगे है, जनता समझ रही है अगर विधायक शिव अरोरा ने जो बोल दिया वो कर के दिखाएंगे, झूठे वादे करने वालों को जनता ने नकार दिया है उनके पास सिर्फ खोखले वादे होते थे, जिससे लोगो मे निराशा का माहौल पैदा हों गया था।
विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से यह सड़क जो बहुत लम्बे अंतराल के बाद बनने जा रही है इसका लाभ बहुत बड़ी आबादी को होगा, इंटरलॉकिंग मार्ग उच्च गुणवत्ता के साथ बनेगा, प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व मे रुद्रपुर ने विकास मे रफ्तार पकड़ी है जिसका परिणाम सभी को नजर आ रहा है।
इस दौरान मंडल महामंत्री राजेश जग्गा, पूर्व पार्षद रीना जग्गा,बंगाली सभा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साह,प्रेमचंद सिंह, नरेश उप्रेती, हरीश अरोड़ा, जगदीश तनेजा,विश्वनाथ शर्मा,राम अवतार यादव,राजेश अरोड़ा, रचित सुखीजा, अभिषेक भल्ला,महेंद्र अरोड़ा, प्रशांत कुशवाहा, संजय ग्रोवर, राजकुमार शाह, राजेश साहनी, मोहनलाल नारंग, डॉ अभिषेक गुप्ता, सचिन चड्ढा, आर के मदान, विक्रम सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, गुंजन नारंग,अर्चित चड्ढा, दीपेश कपूर, नितिन चौहान, रवि गुलाटी, दीपक जैन, डॉ रस्तोगी, मयंक कक्कड़, डंम्पी चोपड़ा, महेंद्र आर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.