Uttarakhand: यहां मंत्री के रिश्तेदार ने दिखाई रेस्टोरेंट में गुंडागर्दी, खाने की प्लेट में कम दिखे चिकन के पीस तो झोंक दी फायर…पढ़िए पूरी ख़बर..

0 368
Siv arora
Spread the love

Uttarakhand: यहां मंत्री के रिश्तेदार ने दिखाई रेस्टोरेंट में गुंडागर्दी, खाने की प्लेट में कम दिखे चिकन के पीस तो झोंक दी फायर…पढ़िए पूरी ख़बर..

रिपोर्ट, सुरेंद्र शर्मा

उत्तराखंड: मंत्री की तर्ज पर लोग अपनी गुंडागर्दी दिखाना नही छोड़ते चाहें अपना राज्य हो या फिर कोई और राज्य बता दें की ऐसा ही कुछ हुआ देहरादून में जहां खाने की प्लेट में चिकन के पीस कम दिखे तो बदमाश गुंडगर्दी पर उतर आया। खुद को हरियाणा के एक मंत्री का रिश्तेदार बताते हुए पिस्तौल निकाली और रेस्टोरेंट संचालक व उनकी पत्नी पर फायर झोंक फरार हो गया। वहीं थानाध्यक्ष बताया कि आरोपितों की कार को ट्रेस कर लिया गया है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अजनकारी के मुताबिक बता दें की शिकायतकर्ता अशोक सेन निवासी प्रेम नगर ने बताया कि उनका प्रेमनगर में रेस्टोरेंट्स है। शुक्रवार देर रात खाने के लिए रेस्टोरेंट में पहुंचे कुछ दबंगों ने चिकन ऑर्डर किया। खाने की प्लेट में चिकन के पीस कम देखे बदमाश आग बबूला हो गए। बताया कि उन्होंने उनसे कई बार शांत होने का आग्रह किया, लेकिन आरोपित और जोर-जोर से शोर मचाने लगे। हरियाणा के एक मंत्री का रिश्तेदार बताते हुए पिस्तौल निकाली और फायर झोंक दिया और फरार हो गए। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपितों की कार को ट्रेस कर लिया गया है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.