
ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों पर होंगे प्रदर्शन


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि 28 मई 2023 को उन्नाव में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के निर्णय के अनुसार ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री सहित 29 कैबिनेट मंत्रियों एवं 47 राज्य मंत्रियों को व्यक्तिगत पत्र भेजे गये हैं। इसके अलावा 543 सदस्यों एवं राज्यसभा के 250 सदस्यों को अलग-अलग व्यक्तिगत पत्र भेज जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक छोटा सा पत्र भेजा गया है। पत्र के माध्यम से उनसे अनुरोध किया गया है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को हटाया जाये, भारत केे 7 करोड़ खुदरा व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का जीवन बचाया जाये। श्री कंछल ने बताया है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में 27 जून (मंगलवार) को लखनऊ में राजभवन पर एवं सभी अन्य जिला मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 100-50 कारपोरेट घरानों से 10-5 प्रतिशत सस्ता माल बिकवाकर 70 करोड़ लोगों के जीवन को सरकार बर्बाद न करे। आयकर छूट 3 लाख बढ़ाकर 4 लाख करने, आयकर में 80 सी की छूट डेढ़ लाख से बढ़ाकर दो लाख करने एवं आयकरदाता व्यापारियों को विदेशों की तरह शिक्षा और स्वास्थ्य निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग व्यापार मंण्डल निरंत 10 वर्षों से कर रहा है।
नाजिम नूर की खास रिपोर्ट
			
						