*”हरियाणा के बदमाश से उत्तराखंड में मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल बदमाश; एक फरार।*

15
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले में फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक घायल होकर गिरफ्तार हो गया तो वहीं दूसरा भागने में सफल हो गया बता दें कि हरिद्वार जिले के रुड़की में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।

मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बीती 3 अप्रैल को बाइक लूट की घटना हुई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को गुरुवार सुबह नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध स्कूटी सवार दिखाई दिए। पुलिस के रुकने के इशारे पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी।

पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय अगम रावल पुत्र वीरमपाल निवासी ग्राम कोंडा, हरियाणा के रूप में हुई है। घायल अगम को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

हरिद्वार एसएसपी

“बाइक लूट में शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही थी। आज सुबह नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, दूसरा मौके से फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहन जांच जारी है।

Comments are closed.