किच्छा में दर्दनाक हादसा: डंपर की चपेट में आए स्कूटी सवार, मौके पर मौत, विधायक तिलकराज बेहड़ पहुंचे अस्पताल।

3
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– एनएच-74 दरऊ चौराहे पर आज एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो व्यक्तियों की डंपर से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

विधायक ने प्रशासन पर उठाए सवाल

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही विधायक तिलकराज बेहड़ किच्छा स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार प्रशासन से आग्रह किया गया था कि डंपरों की अनियंत्रित गति और लापरवाही पर कड़ी निगरानी रखी जाए, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जनता को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। यह अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है।

परिजनों के प्रति संवेदना

विधायक बेहड़ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें।”

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Comments are closed.