उधमसिंहनगर में शर्मनाक वारदात” 60 के बुजुर्ग ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार।

22
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधम सिंह नगर जिले के जसपुर से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है… जहां 60 साल के एक बुजुर्ग ने गांव की ही 14 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। मासूम अब गर्भवती है… और आरोपी खुलेआम घूम रहा था। लेकिन अब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये घटना जसपुर के एक गांव की है… जहां गांव का ही 60 साल का एक वृद्ध, 14 साल की एक किशोरी को कई महीनों से डरा-धमकाकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी… इसी डर से वो चुप रही।

रविवार की रात, जब पीड़िता के पिता को इस बारे में पता चला… तो उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बेटी को कोतवाली पहुंचाया। किशोरी ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई।

कोतवाल जगदीश सिंह ठकरियाल:-

“फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एक महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सच्चाई सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलते ही जसपुर विधायक आदेश चौहान भी कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

आदेश चौहान:

“ये बहुत ही शर्मनाक और अमानवीय घटना है। प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिम्मत न कर सके।”

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है… और गांव में तनाव का माहौल है। मासूम को इंसाफ मिले – यही पूरे क्षेत्र की मांग है।

Comments are closed.