
बरेली में 11 साल की बच्ची हुई गर्भवती:पड़ोसी ने 8 महीने तक बनाया संबंध, पेट में दर्द होने पर पता चला

प्रतीकात्मक फोटो
बरेली (उपभोक्ता खबर )बरेली में 11 साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले दो बच्चों के पिता ने रेप किया। बच्ची के पेट में दर्द होने पर जब भाई उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा तो पता चला बच्ची गर्भवती है। भाई ने जब बहन से पूछा कि ये सब कैसे हुआ तो उसने बताया पड़ोस में रहने वाले अंकल उसके साथ रोज गलत काम करते है।बरेली के नबाबगंज इलाके में 11 साल की बच्ची को पड़ोस में रहने वाला 45 साल का व्यक्ति सामान दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। जिसके बाद उसने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी वीडियो बना ली। उसने बच्ची को धमकाया की अगर ये बात किसी को भी बताई तो उसके भाई की हत्या कर देगा। डरी सहमी बच्ची ने अपने परिवार को कुछ नहीं बताया। इस तरह 8 महीने तक दरिंदा बच्ची के साथ बलात्कार करता रहा।
बच्ची को जब पेट में दर्द हुआ तो भाई उसे पड़ोस के डॉक्टर के पास ले गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे पेट दर्द की दवा दे दी। लेकिन बच्ची के पेट का दर्द नहीं रुका। जिस पर भाई उसे निजी अस्पताल ले गया। जहाँ डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। जब बच्ची का अल्ट्रासाउंड हुआ तब पता चला बच्ची तो 6 महीने की गर्भवती है। जब इस बात का पता चला की बच्ची के साथ रेप हुआ है, तो भाई ने नबाबगंज थाने में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही जैसे ही आरोपी को पता चला की उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है तो वो परिवार सहित घर पर ताला डालकर फरार हो गया है। इन्स्पेक्टर नबाबगंज अरुण श्रीवास्तव ने बताया की बच्ची के भाई ने थाने आकर तहरीर दी थी। जिसमे उसने आरोप लगाया है की पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उसकी 11 साल की बहन के साथ कई बार रेप किया जिस वजह से वो प्रेग्नेंट हो गई। तहरीर के आधार पर तुरन्त मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।