उधारी के रुपये मांगना बना मौत की वजह, बरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या से हड़कंप*

0 13
Spread the love

*उधारी के रुपये मांगना बना मौत की वजह, बरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या से हड़कंप*

 

*पोस्टमार्टम हाउस पर फूटा परिजनों का गुस्सा, मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप; सीओ ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा*

 

(बरेली उपभोक्ता खबर)थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में उधारी के पैसों को लेकर हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते खौफनाक वारदात में बदल गया। दबंगों द्वारा की गई बेरहमी भरी पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल के मंडल अध्यक्ष अमर सिंह एडवोकेट के संज्ञान में आते ही अमर सिंह एडवोकेट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लीगल टीम के साथ अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और प्रशासन से जल्द से जल्द अभियुक्त गण की गिरफ्तारी की मांग की ताकि राहुल को न्याय मिल सके इस प्रकरण में अमर सिंह एडवोकेट मंडल अध्यक्ष भीम आर्मी आजद समाज पार्टी लीगल सेल अजय प्रधान एडवोकेट, शीशपाल सिंह एडवोकेट, कपिल रतन एडवोकेट, शाहिद एडवोकेट , नेत्रपाल सिंह एडवोकेट, विनोद कुमार एडवोकेट ,विकास बाबू एडवोकेट ,सुशील कुमार एडवोकेट, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार इत्यादि लोग व आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

*उधारी का विवाद और जानलेवा हमला*

परिजनों के अनुसार, राहुल का कुछ लोगों से उधारी के रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि जब राहुल ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जबरन पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिनों तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। राहुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

*मां का आरोप: ‘घसीटकर ले गए, पुलिस सुनवाई नहीं कर रही’*

पोस्टमार्टम हाउस पर विलाप कर रही मृतक की मां मीना देवी का दर्द छलक उठा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा अपने मामा की छुट्टी और ऑपरेशन से जुड़े काम के सिलसिले में अस्पताल गया था। वहीं एक खुले प्लॉट में पैसे गिनते समय 5–6 लोग आए, जिनमें लालू नामक व्यक्ति भी शामिल बताया गया, और राहुल को जबरन घसीटकर ले गए। मां का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिलीभगत कर रही है और पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश हो रही है।

*तीन मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया*

राहुल की मौत ने सिर्फ एक युवक की जान नहीं ली, बल्कि उसके परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ दी। वह शादीशुदा था और तीन छोटे बच्चों का पिता था। अब उन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ चुका है। घर में माता-पिता, पत्नी, दो भाई और एक बहन हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

 

*पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी*

युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा किया। सड़क जाम कर पुलिस पर लापरवाही और पक्षपात के आरोप लगाए गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

 

*सीओ का आश्वासन: दोषी नहीं बचेंगे*

सूचना मिलते ही सीओ फर्स्ट आशुतोष शिवम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और भीड़ को समझाकर शांत किया और भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने हंगामा समाप्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 

*मुख्य तथ्य*

घटनास्थल : थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र, बरेली

वजह : उधारी के रुपयों का विवाद

मृतक : राहुल, तीन बच्चों का पिता

आरोप: पुलिस पर लापरवाही व मिलीभगत के आरोप

स्थिति : जांच जारी, कार्रवाई का नाम है आश्वासन

 

यह घटना एक बार फिर कानून-व्यवस्था और पीड़ितों को समय पर न्याय मिलने पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.