दबंगों का कहर: जमीन कब्जे की कोशिश, विरोध करने पर सास-बहू समेत चार पर हमला!”

21
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- विवादित जमीन पर कब्जे की कोशिश, रोकने पर हमला, गांव में एक विवादित जमीन पर कब्जा करने की कोशिश के दौरान दबंगों ने दो सगे भाइयों और सास-बहू पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है

घटना डोईवाला थाना क्षेत्र के बिजली जौली गांव की है, तहरीर के मुताबिक, गांव के निवासी नकुल तोमर की जमीन का विवाद कोर्ट में लंबित है, लेकिन 21 फरवरी को दो दर्जन से अधिक दबंगों ने उस पर कब्जा करने की कोशिश की। जब नकुल और उनके भाई पीयूष तोमर ने विरोध किया, तो हमलावरों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आईं नंदिता तोमर और प्रमिला देवी को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने जमीन से जुड़े कोर्ट के आदेश वाले बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई:

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने डोईवाला थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर आठ नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.