“बांग्लादेश में बवाल! शेख मुजीबुर्रहमान के ऐतिहासिक आवास पर हमला, आग के हवाले किया घर”

34
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित ऐतिहासिक आवास धनमंडी-32 पर बुधवार शाम भीड़ ने हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया, घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

तस्लीमा नसरीन ने की तीखी प्रतिक्रिया

  • बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
  • “स्वतंत्र बांग्लादेश के निर्माता का आखिरी निशान आज जलकर राख हो गया। रोओ, बांग्लादेश, रोओ।”

कैसे हुआ हमला?

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और विरोध प्रदर्शन किया, सोशल मीडिया पर पहले ही चेतावनी दी गई थी कि यदि शेख हसीना भाषण देती हैं, तो धनमंडी-32 पर बुलडोजर जुलूस निकाला जाएगा, रात 10:45 बजे एक खुदाई मशीन लाकर घर को गिराने की कोशिश की गई।

प्रदर्शनकारियों ने हथौड़े, लोहे की छड़ें और लकड़ी के तख्तों का इस्तेमाल कर शेख मुजीबुर्रहमान के चित्रों को नष्ट कर दिया और घर के कई हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हमले के पीछे कौन?

  • दिन में भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के संयोजक हसनत अब्दुल्ला ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा,
  • “आज रात बांग्लादेश की भूमि फासीवाद से मुक्त हो जाएगी।”
  • इंकलाब मंच के संयोजक और जातीय नागोरिक समिति के सदस्य शरीफ उस्मान हादी सहित अन्य लोगों ने भी हमले की चेतावनी दी थी।

पहले भी हो चुके हैं हमले

यह पहली बार नहीं है जब धनमंडी-32 को निशाना बनाया गया। 5 अगस्त को भी इसी आवास पर हमला हुआ था, जिसमें घर के कुछ हिस्सों में आग लगा दी गई थी।

बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा तेज

शेख मुजीबुर्रहमान का घर बांग्लादेश के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक रहा है। लगातार हो रहे हमले देश में बढ़ते राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा की ओर इशारा कर रहे हैं।

Comments are closed.