चाइनीज मांझे का कहर, रेलवे जेई की गर्दन कटने से दर्दनाक मौत।

15
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बसंत पंचमी के मौके पर पतंगबाजी का उत्साह कई परिवारों के लिए दुख का कारण बन गया। हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से रेलवे में जेई के पद पर तैनात सुलेख चंद की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।

तीन फरवरी को सुलेख चंद अपनी पत्नी को ऋषिकेश एम्स में डॉक्टर को दिखाने गए थे। डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद जब वे बाइक से घर लौट रहे थे, तभी हरिद्वार में चाइनीज मांझे ने उनकी गर्दन काट दी। गंभीर रूप से घायल सुलेख चंद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बसंत पंचमी के मौके पर चाइनीज मांझे ने कई अन्य लोगों को भी घायल किया। प्रशासन पहले भी इस घातक मांझे पर प्रतिबंध लगा चुका है, लेकिन बाजारों में इसकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है।

हर साल चाइनीज मांझे से कई लोगों की जान चली जाती है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब प्रशासन इस पर पूरी तरह रोक लगाने में सफल होगा?

Comments are closed.