*चाइनीज मांझे का कहर” युवक का कटा गला, अंगूठे की नसें भी कटी; प्रशासन लापरवाह।*

11
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- चाइनीज मांझे का शिकार युवक का गला कटने से गंभीर घायल, प्रशासन पर उठे सवाल”

धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर चाइनीज मांझे से बड़ा हादसा हुआ है। कनखल ज्ञान लोक कॉलोनी के निवासी मानस रस्तोगी अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार बाईपास से जा रहे थे, जब चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उनका गला कट गया। उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए जौलीग्रांट रेफर किया गया है।

हरिद्वार के कनखल ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी मानस रस्तोगी चाइनीज मांझे का शिकार हो गए। वे अपनी पत्नी के साथ बाईपास से जा रहे थे, तभी अचानक चाइनीज मांझा उनके गले से होकर गुजरा, जिससे उनका गला कट गया और होंठ पर 16 टांके आए। साथ ही हाथ की अंगूठे की नसें भी कट गईं।

चाइनीज मांझे के कारण हुए इस हादसे के बाद मानस रस्तोगी को बंगाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर गंभीर हालत में जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना के बाद भाजपा पार्षद भूपेंद्र कुमार बहुत भावुक हो गए और प्रशासन को लापरवाह बताया। उनका कहना था कि प्रशासन पूरी तरह से सोया हुआ है, जबकि चाइनीज मांझा लोगों के लिए जानलेवा बन चुका है।

हरिद्वार जिले में बसंत पंचमी से अब तक 30 से ज्यादा लोग चाइनीज मांझे से घायल हो चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। चाइनीज मांझा, जो प्लास्टिक और धातु का मिश्रण होता है, बेहद धारदार और खतरनाक होता है। इसके साथ ही इसमें पिसे कांच का मिश्रण भी होता है, जो इसे और खतरनाक बनाता है। इसके विद्युत लाइन को छूने से करंट का खतरा भी रहता है, जिससे यह और अधिक घातक साबित हो सकता है।

 

Comments are closed.