BJP विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल की हार्ट अटैक से मौत, CM योगी ने जताया दुख

0 109
Spread the love

BJP विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल की हार्ट अटैक से मौत, CM योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को असामयिक निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, यह हृदयविदारक घटना उस समय हुई जब वे बरेली सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा ले रहे थे. बैठक के दौरान ही उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे वहां हड़कंप मच गया.

CM योगी आदित्यनाथ ने फरीदपुर (बरेली) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार और अथाह दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें.

एक पार्टी कार्यकर्ता ने बताया कि सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री एक बैठक ले रहे थे, जिसमें विधायक श्याम बिहारी लाल भी शामिल थे। उन्होंने गुरुवार को अपना 60 वां जन्मदिन मनाया था. कार्यकर्ता के अनुसार दोपहर करीब सवा दो बजे अचानक श्याम बिहारी लाल की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उनके सहयोगियों ने तत्काल मेडिसिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनको वेंटिलेटर पर रखा गया, उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और करीब तीन बजे मौत हो गई.

डॉ. श्याम बिहारी लाल बरेली में सुरक्षित फरीदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उनके परिवार में पत्नी मंजू लता, एक बेटा और दो बेटियां हैं. बरेली में मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर विमल भारद्धाज ने बताया कि श्याम बिहारी लाल को लाया गया तब उनका बीपी पल्स नहीं चल रहा था. हम लोगों ने सीपीआर दिया. करीब एक घंटा इलाज चला. हम उन्हें वेंटिलेटर पर भी ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका.

Leave A Reply

Your email address will not be published.