
हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में अभियुक्तों को मदद करने वाला फरार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में


उपभोक्ता खबर, धर्मपाल सिंह
दिनेशपुर। वादिनी इन्द्रा खडायत पत्नी कुन्दन सिंह खडायत निवासी ग्राम मदनापुर थाना दिनेशपुर जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बावत स्वयं के पुत्र प्रेम सिंह खडायत उम्र 23 वर्ष जो दिनांक 05.06.2023 को बिना बताये घर से कही चले जाने विषयक लाकर दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदा प्रेम सिंह खडायत की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी,गुमशुदगी दर्ज होने के उपरान्त गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के घर के आस पास , दिनेशपुर ,गदरपुर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक करने के साथ साथ गुमशुदा प्रेम सिंह खडायत के दोस्तो के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल ली गयी तथा प्रेम सिंह खडायत के संदिग्ध दोस्तों को पूछताछ हेतु सम्भावित स्थानो में दबिशे दी गयी एवं प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उक्त गुमशुदगी को दिनांक 12.06.2023 को U/S 365 भादवि में तरमीम कर पंजीकृत किया गया । दिनांक -14.06.2023 को अभियुक्त जंगबहादुर पुत्र संपतराम निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर जनपद – ऊधम सिंह नगर से पूछताछ के पश्चात अभियुक्त की निशादेही पर उसके घर के बाहर सडक किनारे से मुकदमा उपरोक्त के गुमशुदा प्रेम सिह खडायत का शव बरामद कर व घटना मे प्रयुक्त पलसर मो0सा0 बरामद कर अभियोग मे धारा 302/201/365/120बी भा0द0वि0 की बृद्धि करते हुए विवेचना मुझ थानाध्यक्ष द्वारा गृहण की गयी व अभियुक्त जंगबहादुर उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो वर्तमान मे न्यायिक अभिरक्षा मे सब जेल हल्द्वानी मे निरुद्ध है तथा प्रकाश में आये सहअभियुक्त हर्ष चौधरी पुत्र जितेन्द्र चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी चक्कीमोड रामलीला ग्राउण्ड के पीछे थाना दिनेशपुर स्थायी निवासी छुरमुडेला सरदाने गांव थाना सरहाले जिला मेरठ उ0प्र0 को दिनांक 19.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर गदरपुर रोड पर अण्डर पास के ऊपर मैन हाईवे रोड पर पकड कर अभियुक्त की निशादेही में मृतक प्रेम सिह का मोबाईल फोन व मृतक को गड्डे में दबाने के लिये प्रयोग किये गये 02 फावडे बरामद कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो र्तमान मे न्यायिक अभिरक्षा मे सब जेल हल्द्वानी में निरुद्ध है ।
मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त नचिकेतू उर्फ छोटू घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जो कि एक शातिर किस्म का अपराधी है , घटना में वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के मार्गदर्शन में व मुझ थानाध्यक्ष के नेत्तृव में घटना में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी थे , उक्त क्रम मे दिनांक 24.06.2023 को मैं थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय मय पुलिस टीम के वांछित अभियुक्त की तलाश में मामूर थे तो मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त नचिकेतू उर्फ छोटू पुत्र सम्पत राम निवासी ग्राम भुवरनिरंजनपुर थाना भुवरनिरंजनपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम सूरजपुर नं0- 01 थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 25 वर्ष को चीनी मिल रोड पर बजाज बी0एड0 कालेज से थोडा पहले पकड लिया । दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं अपने भाई जंग बहादुर व हर्ष के साथ प्रेम सिंह की हत्या में शामिल नहीं था , लेकिन उसकी लाश ठिकाने लगाने में मैंने उनकी मदद की थी । जिस कारण अभियुक्त को मुकदमा उपरोक्त में उसके जुर्म धारा 201/120बी भादवि0 से अवगत कराकर हिरासत में लिया गया । उक्त अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था जो एक शातिर किस्म का अपराधी है , जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
नचिकेतू उर्फ छोटू पुत्र सम्पत राम निवासी ग्राम भुवरनिरंजनपुर थाना भुवरनिरंजनपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम सूरजपुर नं0- 01 थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 25 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री अनिल उपाध्याय थाना दिनेशपुर
उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार भट्ट थाना दिनेशपुर 0उ0नि0 गीता भाकुनी कांस्टेबल प्रमोद कुमार थाना गदरपुर रविन्द्र लटवाल थाना दिनेशपुर । चालक कमलेश नेगी थाना दिनेशपुर निशा गोस्वामी थाना दिनेशपुर शामिल रहे