
शराब के नशे में पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला
उपभोक्ता खबर, अमेठी। जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात करीब 12 बजे मामूली विवाद के बाद शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रेमलता (38) पत्नी राजकुमार गौतम के रूप में हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार गौतम पुत्र जगदम्मा रैदास और उसकी पत्नी प्रेमलता ने देर रात एक साथ शराब का सेवन किया। नशे में धुत होने के बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जो जल्द ही हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। गुस्से में बेकाबू राजकुमार ने प्रेमलता की डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। घायल अवस्था में परिजनों ने प्रेमलता को शुकुल बाजार सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है। अमन (13) सबसे बड़ा बेटा, पढ़ाई में होशियार, अब मां के जाने के बाद सबसे जिम्मेदारी उसी पर आ गई है। रमन (12) मंझला बेटा, खेल-कूद में रुचि, अब गुमसुम रहने लगा है। आरजू (8) बड़ी बेटी, मां की परछाईं जैसी थी, अब सहमी रहती है। कामिनी (4) और सोमनी (3) नन्हीं मासूम, मां की गोद के बिना एक पल भी नहीं रहती थीं, अब खामोशी उनकी भाषा बन गई है।
सूचना मिलते ही शुकुल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पति राजकुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों ने शराब पी रखी थी और उसी के बाद विवाद हुआ।