महापौर की पहल से व्यापारी ने बंद की तम्बाकू उत्पादों की बिक्री – खुद भी धूम्रपान छोड़ने का लिया संकल्प

0 50
Spread the love

महापौर की पहल से व्यापारी ने बंद की तम्बाकू उत्पादों की बिक्री

– खुद भी धूम्रपान छोड़ने का लिया संकल्प

रुद्रपुर। उपभोक्ता खबर, नगर को स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्वस्थ और नशामुक्त बनाने की दिशा में महापौर विकास शर्मा की पहल लगातार रंग ला रही है। महापौर के आग्रह पर आरटीओ कार्यालय के समीप एक कारोबारी ने अपनी दुकान पर सिगरेट और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी। इतना ही नहीं व्यापारी ने स्वयं भी धूम्रपान छोड़ने का संकल्प लेकर समाज के सामने एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। महापौर विकास शर्मा ने इस सराहनीय निर्णय के लिए संबंधित कारोबारी को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया और आमजन से इस पहल से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

दरअसल, स्टेडियम रोड पर आरटीओ कार्यालय के पास मनोज शर्मा नाम के व्यापारी पिछले कई वर्षों से चाय-नाश्ते की दुकान चला रहे हैं। उनकी दुकान पर पहले सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद भी बेचे जाते थे। महापौर विकास शर्मा जब नियमित मॉर्निंग वॉक के लिए स्टेडियम जाते थे, तो उन्होंने कई बार देखा कि लोग दुकान के बाहर सड़क किनारे धूम्रपान और तम्बाकू उत्पादों का सेवन कर रहे हैं, जिससे न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा था, बल्कि कानून का भी उल्लंघन हो रहा था। इस पर महापौर ने मनोज शर्मा से संवाद किया और उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान एवं तम्बाकू उत्पादों के उपयोग पर प्रतिबंध से जुड़े कानून की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए तम्बाकू उत्पादों की बिक्री बंद करने और स्वयं भी धूम्रपान छोड़ने का आग्रह किया।

महापौर के इस अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए मनोज शर्मा ने अपनी दुकान से सिगरेट और सभी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद हटा दिए। इसके साथ ही उन्होंने खुद भी धूम्रपान न करने का संकल्प लिया। उनके इस निर्णय को समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम मानते हुए महापौर विकास शर्मा अपनी टीम के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे और उन्हें पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। महापौर ने यह भी घोषणा की कि आगामी दिनों में नगर निगम के किसी आधिकारिक कार्यक्रम में उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल शहर को स्मार्ट बनाना ही नहीं, बल्कि उसे स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना भी है। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य का सबसे बड़ा दुश्मन है और इससे बचाव के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। महापौर विकास शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे “नशामुक्त देवभूमि अभियान” को नगर निगम पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर न्यायालय द्वारा स्पष्ट प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग या तो कानून से अनभिज्ञ हैं या जानबूझकर इसका उल्लंघन करते हैं।

महापौर ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में नगर निगम सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान को लेकर सख्ती बरतेगा। साथ ही कुछ ऐसे स्थान भी चिन्हित किए जाएंगे, जहां नियमानुसार धूम्रपान की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त, नगर निगम द्वारा नशे के दुष्प्रभावों को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। महापौर ने मनोज शर्मा के निर्णय को साहसिक और प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि यदि समाज का हर नागरिक इस तरह जिम्मेदारी निभाए, तो नशामुक्त और स्वस्थ शहर का सपना अवश्य साकार होगा। इस मौके पर हर-हर महादेव संस्था से जुड़े सदस्यों ने महापौर की पहल का स्वागत करते हुए उनकी मुहिम में हरसंभव सहयोग करने और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। महापौर ने कहा कि सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी से ही ऐसे अभियानों को सफलता मिलती है। इस अवसर पर समाजसेवी जे.बी. सिंह, प्रवेश साहनी, प्रमोद मित्तल, मुकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.