
उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 अवैध शराब भट्टियाँ ध्वस्त

उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। एन आर जोशी जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देश और संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित प्रवर्तन टीम ने रुद्रपुर, खटीमा और जनपदीय परावर्तन इकाइयों के साथ मिलकर यह अभियान चलाया।13 सितंबर को ग्राम रायपुर के जंगल क्षेत्र में टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान छह अवैध शराब भट्टियाँ चलती अवस्था में पाई गईं, जिन्हें मौके पर ध्वस्त कर दिया गया। वहीं 350 पाउच कच्ची शराब, 90 लीटर अवैध शराब और 30 लीटर शराब से भरा ड्रम बरामद किया गया। लगभग 1500 किलो लहान (किण्वित मिश्रण) को भी मौके पर ही नष्ट किया गया। शराब बनाने के उपकरण और सामग्री को भी जब्त किया गया।आबकारी विभाग का कहना है कि अभियान अभी जारी है और अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने साफ किया कि राज्य में सुरक्षित और नियंत्रित मद्य व्यापार व्यवस्था की स्थापना के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।