
चोर की अफवाह फैलाकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

फरीदपुर। (उपभोक्ता खबर )चोर होने की अफवाह फैलाकर लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाई। इससे ग्रामीण पूरी रात भयभीत रहे। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसका रिवाल्वर जब्त कर लिया।
थाना क्षेत्र के जेड़ गांव निवासी मंसूर खां ने मंगलवार रात अपने घर के सामने खड़े पेड़ पर चोर होने की अफवाह फैला कर लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ चार फायर किए। फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों में दहशत फैल गई। चर्चा होते ही लोग अपने-अपने घरों से निकलकर चोर को ढूंढने के लिए एक जगह पर एकत्रित हो गए। ग्रामीण चोर की दहशत से पूरी रात जागते रहे।
सूचना पर मौके पर आई पुलिस ने जांच-पड़ताल की। चोर की फर्जी अफवाह फैला कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने व ग्रामीणों को दहशत में डालने के आरोप में पुलिस ने आरोपी मंसूर खां को गिरफ्तार कर लिया। उसके रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उसके रिवाल्वर के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि चोर की अफवाह फैलाकर ग्रामीणों को भयभीत करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।