चालबाजी : नोटिस दिये चार दिन बीता फिर भी छतोह व डीह में धड़ल्ले से चल रहे गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय

चालबाजी : नोटिस दिये चार दिन बीता फिर भी छतोह व डीह में धड़ल्ले से चल रहे गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय

बीईओ तरुण कुमार को चकमा देने में जुटे छतोह व डीह के गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालक
जिले के बीईओ में सबसे फिसड्डी निकली सलोन कि लापरवाह खंड शिक्षा अधिकारी सुधा शिक्षा विभाग कि करवा रहीं किरकिरी
तिकड़म सिफारिश व जुगाड़ू तंत्र के सहारे वर्षों से चल रहा गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों का गोरखधंधा
मंडल ब्यूरो अनुभव शुक्ला लखनऊ
लखनऊ। (उपभोक्ता खबर) शासना द्वारा एक जुलाई 2025 जारी हुआ था जिसमें गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्यवाही कर 15 जुलाई तक शासन को आख्या भेजनी थी जिसके क्रम से रायबरेली के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों पर शिकंजा कसने कि झूंठी आख्या भेजकर शासन को भी गुमराह कर दिया गया है। रायबरेली कि सलोन एक ऐसी तहसील जहां छतोह डीह व सलोन ब्लाक में दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का मकड़जाल फैला हुआ है। किंतु कार्यवाही के बजाय ब्लाकों में तैनात बीईओ ही गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों के संरक्षक बने हुए हैं कार्यवाही के मामले में सलोन कि बीईओ सुधा शर्मा फिसड्डी निकली एक बीजेपी नेता कि शिकायत पर झूंठी आख्या लगाकर वह खुद ही उनका बचाव कर रही हैं। वहीं छतोह व डीह ब्लाक का कार्यभार देख रहे बीईओ तरुण कुमार ने छतोह व डीह में संचालित लगभग दो दर्जन गैरमान्यता प्राप्त व हाईस्कूल इंटर कि अवैध कक्षाओं को चलाने वालों को नोटिस जारी कर दो दिन का अल्टिमेटम दिया था। किंतु घाघ बने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालक अपनी शिक्षा कि दुकान नोटिस के बावजूद बंद करने को तैयार नहीं हैं। सिफारिश, तिकड़म, व सिक्कों कि खनक में शासनादेश को बीईओ कार्यालय से फिर से चकमा दिलवाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
*ये हैं डीह ब्लाक क्षेत्र में संचालित गैरमान्यता प्राप्त व हाईस्कूल इंटर कि अवैध कक्षाओं को चलाने वाले विद्यालय*
वहीं डीह ब्लाक क्षेत्र में यदि विश्वस्थ सूत्रों कि मानें तो जीडी पब्लिक स्कूल मान्यता जूनियर कि संचालित इंटरमीडिएट तक, परमानंद शिक्षा निकेतन मान्यता आठ इंटर मीडिएट तक राहुल नगर चौराहा पर मौजूद है। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल धरई चौराहा कक्षा पांच तक की मान्यता इंटर तक की चल रही कक्षाएं, जय हिन्द पब्लिक स्कूल जगदीश पुर मान्यता पांच तक संचालित इंटर तक, प्रिंस पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के ही हाईस्कूल तक संचालित , यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल व लिटिल एंजिल मान्यता पांच तक संचालित जूनियर तक परसदेपुर में संचालित, बड़े वीर बाबा मान्यता पांच तक संचालित इंटरमीडिएट तक है। ऐसे दर्जनों विद्यालय हैं जो जुगाड़ू तंत्र पर चल रहे हैं।
*ये छतोह ब्लाक क्षेत्र में संचालित गैरमान्यता प्राप्त व हाईस्कूल इंटर कि अवैध कक्षाओं को चलाने वाले विद्यालय*
छतोह ब्लाक क्षेत्र में यदि विश्वस्थ सूत्रों कि मानें तो संचालित बद्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल बिरनावां मोड़ छतोह कक्षा एक से आठ तक, इमर्जिंग पब्लिक स्कूल कपूरपुर एक से पांच तक, शिव सत्य नारायण पब्लिक स्कूल पूरे दरियाव बभनपुर एक से आठ तक, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल मखदूमपुर कक्षा एक से पांच तक बिना किसी मान्यता के चलाये जा रहे हैं। इनके अलावा जानकी देवी पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज पूरे राजा, गढ़ा में कक्षा आठ तक की मान्यता पर इंटर तक, एन.एम. जीनियस पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच तक की मान्यता पर हाईस्कूल तक, अंश पब्लिक स्कूल इमरती पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ तक की मान्यता पर हाईस्कूल तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इसी तरह एस जे एस एम पब्लिक स्कूल भेलिया में कक्षा पांच तक की मान्यता पर कक्षा आठ तक, डीपीएस पब्लिक स्कूल पूरे सोमवंशी, लहेंगा कक्षा पांच तक की मान्यता पर इंटर तक, जयनाथ पब्लिक स्कूल, मऊ रोड, नसीराबाद में कक्षा पांच तक की मान्यता पर इंटर तक, ऐसे दर्जनों विद्यालय हैं जो वर्षों से सांठ-गांठ के तिकड़म से चल रहे हैं।
*ये सलोन ब्लाक क्षेत्र में संचालित गैरमान्यता प्राप्त व हाईस्कूल इंटर कि अवैध कक्षाओं को चलाने वाले विद्यालय*
यूं तो बीईओ सुधा द्वारा दर्जनों गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों चलवाया जा रहा है किंतु उसमें से एनबीएम पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम धरई चौराहा संचालित कक्षा पांच तक, गुडलक पब्लिक स्कूल शांति नगर मान्यता कुछ नहीं संचालित जूनियर हाईस्कूल तक , कृष्णा कान्वेंट स्कूल कमालगंज मान्यता कुछ नहीं संचालित जूनियर हाईस्कूल तक, मान्यता कुछ नहीं संचालित जूनियर हाईस्कूल तक है उसके अलावा प्राथमिक कि मान्यता लेकर हाईस्कूल व इंटर चलाने वाले विद्यालय कन्या बाल विद्या मंदिर पेरा ताल माधोपुर मान्यता प्राथमिक कि संचालित इंटर तक, एसडी शिक्षा निकेतन पूरे मंशा शुक्ल दुबहन मान्यता मान्यता जूनियर संचालित इंटर तक, सती अनुसुइया मोहद्दी नगर मान्यता प्राथमिक कि संचालित इंटर तक, इदायत उल्ला शिक्षा निकेतन धरई पनाह नगर मान्यता आठ तक संचालित इंटर तक, एसबीएम स्मारक विद्यालय मोहद्दी नगर धरई, हाईस्कूल कि मान्यता संचालित इंटर तक , सीपी लोहिया हाईस्कूल जिसकी मान्यता हाईस्कूल कि कक्षाएं संचालित इंटरमीडिएट तक , सहारा पीडी स्कूल मान्यता प्राइमरी कि संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक, जीआरपीएस कमालगंज मान्यता जूनियर कि संचालित हाईस्कूल तक, सलोन ब्लाक में कुछ विद्यालयों पर बीईओ सुधा ने कथित कार्यवाही कर अभयदान दे दिया। जो फिर धड़ल्ले से चल पड़े हैं।