गांधी पार्क का डिजाईन हुआ फाईनल सीएम धामी जल्द करेंगे शिलान्यास, 5.50 करोड़ से होगा पार्क का कायाकल्प

0 12
Spread the love

गांधी पार्क का डिजाईन हुआ फाईनल

सीएम धामी जल्द करेंगे शिलान्यास, 5.50 करोड़ से होगा पार्क का कायाकल्प

रूद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )गांधी पार्क के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण के लिए कवायद तेज हो गयी है। जिला विकास प्राधिकरण के कार्यालय में महापौर विकास शर्मा की मौजूदगी में आयोजित बैठक में गांधी पार्क के नये डिजाईन को फाईनल करके अंतिम रूप दिया गया। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

शनिवार को प्राधिकरण कार्यालय में महापौर विकास शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, प्राधिकरण के सचिव जय किशन, उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों ने गांधी पार्क के नये डिजाईन पर व्यापक चर्चा की और डिजाईन को अंतिम रूप दिया। महापौर विकास शर्मा ने गांधी पार्क को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए डिजाईन में कुछ बदलाव भी किये। लंबी चर्चा के बाद डिजाईन को फाईनल किया गया।

बैठक के पश्चात महापौर विकास शर्मा ने बताया कि गांधी पार्क को भव्य और आकर्षक बनाने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। इसके लिए 5 करोड 50 लाख की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इसका डिजाईन भी फाईनल कर दिया गया है । जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम लेकर गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया जायेगा। महापौर ने कहा कि गांधी पार्क को भव्य और सुंदर बनाने के लिए इसमें कई बदलाव किये जा रहे हैं। गांधी पार्क में 70 प्रतिशत एरिया ओपन रहेगा। जिसमें सुंदर और आकर्षक पेड़ पौधे लगाये जायेंगे। पार्क में महिलाओं के लिए ओपन जिम, बच्चों के लिए प्लेईंग जोन, बास्केट बॉल ग्राउण्ड, सिंथेटिक ट्रैक, योगा पार्क के साथ साथ बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी। गांधी पार्क में आकर्षक गेट लगाने के साथ ही बाउण्ड्री वॉल को भी ऊंचा किया जायेगा। गांधी पार्क के दोनों तरफ पार्किंग की भी व्यवस्था की जायेगी। गांधी पार्क के रख रखाव के भी पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे। महापौर ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने गांधी पार्क सहित कई अन्य पार्कों के सौंदर्यीकरण का वायदा किया था, इन वायदों को एक एक करके पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क पिछले कई दशकों से उपेक्षित था। इसके सौंदर्यीकरण का लोगों को लम्बे समय से इंतजार था अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है।

प्राधिकरण के सचिव जयकिशन ने कहा कि गांधी पार्क का डिजाईन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। गांधी पार्क में ओपन एरिया के साथ ही कई थीम बेस कार्य भी कराये जायेंगे। सीरियर सिटीजन के लिए भी अलग से एरिया होगा। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क सौंदर्यीकरण एक ड्रीम प्रोजेक्ट है इसका नया स्वरूप शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.