“पूर्व विधायकों और समाजसेवियों के सम्मान में सरकार का ऐतिहासिक फैसला!”

3
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में बड़ी घोषणा की है। अब समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों और पूर्व विधायकों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी। सरकार का यह कदम समाजसेवियों के योगदान को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो भी व्यक्ति समाज के लिए कार्य करता है, उसकी सेवाओं का सम्मान होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि पूर्व विधायकों और समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।

सरकार के इस फैसले से समाज में योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी सेवाओं को उचित सम्मान भी। देखना होगा कि इसे लागू करने की प्रक्रिया कैसी होती है।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Comments are closed.