विभत्स हादसा: संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लगी भींषण आग मासूम जिंदा जला एक की हालत नाज़ुक मच्छरों को भगाने के लिए मां ने आग लगा कर किया था धुंआ आधी रात को…..

0
Spread the love

विभत्स हादसा: संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लगी भींषण आग मासूम जिंदा जला एक की हालत नाज़ुक

 

मच्छरों को भगाने के लिए मां ने आग लगा कर किया था धुंआ आधी रात को मासूम जलकर हुआ राख

 

*खीरों थाना क्षेत्र स्थित गनेश पुर गांव का पूरा मामला दर्दनाक मंजर से कांप उठी रूह*

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

रायबरेली। गर्मी का मौसम आने के पहले ही आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है छप्पर के नीचे सो रहे दो मासूम बच्चे आग में झुलस गए जिससे एक मासूम आग कि लपटों में भूंज उठा जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह विभत्स दृश्य देखकर हर किसी कि रूह कांप उठी वहीं दूसरे मासूम को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल पूरा मामला जिले के खीरों थाना क्षेत्र स्थित गनेशपुर गांव का है जहां रीना पत्नी शिव बोधन लोधी अपने दो बच्चों आर्यन 9 माह व आयुष 7 वर्ष को छप्पर के नीचे सुला कर धुआं सुलगा दिया था ताकि बच्चों को मच्छर ना लगे और दुकान में सामान लेने चली गई थी, तभी अचानक छप्पर में आग पकड़ ली देखते देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया जब तक ग्रामीण छप्पर के नीचे से दोनों मासूम बच्चों को बाहर निकालते तब तक आग की चपेट में आने से दोनों मासूम बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए जिसमें 9 माह के आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा बच्चा आयुष गंभीर रूप से झुलस गया स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे बच्चे को इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्यवाही शुरू की गई।

 

 

*नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पूरे भैरव गांव में भी आग ने मचाया तांडव लाखों का सामन जलकर राख*

 

वहीं जिले के सलोन तहसील स्थित नसीराबाद थाना क्षेत्र में पूरे भैंरव मजरे छतोह गांव में भी सूरजपाल सिंह के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जमकर तांडव काटा है। भींषण आग कि लपटों ने एक के बाद एक चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया, आग विकराल रूप को देखकर ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे , स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक चारों घरों में खाने-पीने के समान से लेकर पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.