बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ समापन के मोके पर नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

0 8
Siv arora
Spread the love

बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

समापन के मोके पर नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

 

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के पावन अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर की ओर से सेंडिंग जोन में आयोजित दो दिवसीय महिला हाट बाजार, बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का बुधवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता और समाज सेवा के संदेश को आमजन तक पहुँचाया गया। दो दिवसीय इस व्यापक आयोजन में सैकड़ों नागरिकों ने लाभ उठाया और सेवा पखवाड़े की भावना को आत्मसात किया।स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क चिकित्सा जांच के साथ-साथ आयुर्वेदिक उपचार और एक्यूप्रेशर विधि से मरीजों का उपचार भी किया गया। हेल्थ चेकअप कैंप के दूसरे दिन कुल 350 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि 90 लोगों ने एक्यूप्रेशर उपचार की सुविधा प्राप्त की। इस दौरान कृष्ण हॉस्पिटल की मेडिकल टीम लगातार मरीजों की सेवा में जुटी रही।महापौर विकास शर्मा ने इस अवसर पर सभी उपस्थित नागरिकों को फर्स्ट एड किट वितरित किए। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को सम्मानित भी किया। जेपीएस स्कूल एवं सेंट मैरी स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगा दिए। नारी शक्ति महिला समूह ने भी जनजागरुकता के लिए सुंदर प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त, सभी अतिथियों और उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, ताकि यह अभियान स्थायी रूप से समाज में समाहित हो सके।इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसेवा के सशक्त प्रतीक बन चुके हैं। उनके नेतृत्व में देश और राज्य में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावी रूप से लागू हो रही हैं, जिससे आमजन के जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है। आज का यह बहुउद्देशीय शिविर जनसेवा की भावना को प्रकट करता है। मुख्यमंत्री धामी जी ने इस बार आपदा की गंभीरता को देखते हुए अपने जन्मदिन को सादगी एवं सेवा भाव से मनाने का निर्णय लिया है, जो न केवल उनके व्यक्तित्व का परिचायक है, बल्कि प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय भी है। हमें उनके इसी समर्पण से प्रेरणा लेकर समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य एवं सेवा की पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का नेतृत्व देश को नयी ऊँचाइयों की ओर ले जा रहा है, और मुख्यमंत्री धामी का युवा नेतृत्व उत्तराखण्ड के विकास की गारंटी बन चुका है। यह आयोजन इसी उद्देश्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी पीयूष रंजन, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, अधिकारी रेनू, शिप्रा अधिकारी पंकज बोरा, विनोद कश्यप, ममता श्रीवास्तव, उमेद अधिकारी अजय कांडपाल, सुनील ठुकराल, पारस चुग, विवेक दीप सिंह, विजय तोमर, पार्षद विष्णु, विपिन जालोतरा, रचित सिंह, मोर सिंह यादव, नवीन पांडे, ममता आर्य, मनोज कर्नाटक, रेनू शर्मा सहित अनेक अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पार्षद एवं नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.