बरेली में  पत्नियों का कहर एक ने चाकू से किया हमला  तो दूसरी ने कर दी सरेबाजार धुनाई, जाने क्या है पूरा मामला

0 3

बरेली में  पत्नियों का कहर एक ने चाकू से किया हमला  तो दूसरी ने कर दी सरेबाजार धुनाई, जाने क्या है पूरा मामला

बरेली। (उपभोक्ता खबर) शहर में घरेलू विवाद ने दो अलग-अलग मामलों में खतरनाक रूप ले लिया। एक मामले में पत्नी और उसकी भांजी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया, वहीं दूसरे मामले में पत्नी पर सोने की चेन छीनने, मारपीट करने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है।

दोनों पीड़ितों ने थानों में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी ने भांजी के साथ मिलकर किया हमला

पहला मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे उसकी पत्नी और भांजी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के मुताबिक दोनों ने उसे जान से मारने की नीयत से सीने पर चाकू से कई वार किए। किसी तरह बचाव किया, लेकिन उसके सीने और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में वह थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

रास्ते में रोककर रेलवे में तैनात पति की पिटाई

दूसरी घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की है। यहां रेलवे में कार्यरत युवक ने अपनी पत्नी पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वह अपनी छोटी बेटी को लेकर दूध लेने निकले थे। रास्ते में पत्नी ने बच्ची को छीन लिया और गाली देते हुए उसे नीचे गिरा दिया। जब उन्होंने बच्ची को उठाने की कोशिश की, तो पत्नी ने उनके गले की सोने की चेन तोड़ दी और खरोंचें आ गईं। जब उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की, तो पत्नी ने हाथ में काट लिया और मारपीट करने लगी। पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। खबर उपभोक्ता खबर टीम

Leave A Reply

Your email address will not be published.