सिडकुल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव ,पुलिस ने सबको लिया कब्जे में लेकर जांच की शुरू।

0 5
Spread the love

सिडकुल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव ,पुलिस ने सबको लिया कब्जे में लेकर जांच की शुरू।

रुद्रपुर।( उपभोक्ता खबर )सिडकुल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया जिससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी 24 वर्षीय गोविंद अपने दो अन्य भाईयों के साथ यहां रूद्रपुर रहता था और सिडकुल में नौकरी करता था। आज वह घर से यह कहकर निकाला कि उसकी तबियत खराब है और वह दवा लेने जा रहा है। थोड़ी देर बाद गोविंद ने एक वीडियो मोबाइल से बनाकर अपने बड़े भाई को भेजी। जिसके बाद में उसका शव सिडकुल स्थित एक कंपनी के समीप पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव को देख कर किसी राहगीर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बीते कई दिनों से आत्महत्या जैसे मामले बढ़ते हुए ही नजर आ रहे हैं जिसमें युवा पीढ़ी द्वारा अवसाद के चलते आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाकर अपने जीवन लीला समाप्त करना भी सामने आया है जिस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि ऐसे कार्यों की पुर्नवृत्ति ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.