सलोन तहसील सभागार में कोटेदारों को दो पालियों में दिया गया इलेक्ट्रॉनिक पीओएस मशीन चलाने का प्रशिक्षण कोटेदारों को घटतौली के आरोपों से मिलेगी मुक्ति राशन लेने के बाद कार्ड धारक को मिलेगी रसीद

0 10
Siv arora
Spread the love

सलोन तहसील सभागार में कोटेदारों को दो पालियों में दिया गया इलेक्ट्रॉनिक पीओएस मशीन चलाने का प्रशिक्षण

कोटेदारों को घटतौली के आरोपों से मिलेगी मुक्ति राशन लेने के बाद कार्ड धारक को मिलेगी रसीद

 

*जल्द ही सलोन तहसील क्षेत्र के कोटेदारों को मिलेंगी मशीनें मार्च माह में नई मशीन से वितरण की उम्मीद*

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

सलोन/ रायबरेली। आये दिन ग्रामीण क्षेत्रों में घटतौली और अंगूठा ना लगने पर राशन ना मिल पाने जैसी शिकायतों से डलमऊ, लालगंज, व महराजगंज के बाद अब सलोन तहसील क्षेत्र के कोटेदारों को भी जल्द ही मुक्ति मिलने कि उम्मीद है इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से लैस इस मशीन से कार्ड धारक और उचित दर विक्रेता दोनों के बीच पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण होगा जिसके बाद मिथ्या आरोप लगाना बहुत ही मुश्किल होगा। बुधवार को सलोन तहसील सभागार में सलोन ब्लाक के आपूर्ति निरीक्षक सूर्यकांत चौरसिया और डीह व छतोह ब्लाक के आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में सलोन तहसील क्षेत्र के कोटेदारों को दो पालियों में ई पीओएस मशीन के संचालन का प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। जिसमें इंजीनियर जसवंत सिंह ने बताया कि रायबरेली के डलमऊ लालगंज बा महाराजगंज ब्लॉक में इलेक्ट्रॉनिक ई पीओएस मशीन का वितरण हो चुका है सलोन ऊंचाहार व सदर तहसील क्षेत्र में मशीनों को जल्द ही वितरित कराना है। ईपास मशीन से कांटा डिवाइस से जुड़ा होगा आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया की उदाहरण में जैसे किसी कार्ड धारक की चार यूनिट हैं तो तराजू पर जब बीस किलोग्राम खाद्यान्न चढ़ाया जायेगा तभी मशीन से खाद्यान्न खारिज दिखेगा और कार्ड धारक को रसीद भी तत्काल दी जायेगी जिन कार्ड धारकों के हांथ के अंगूठे का रेशा घिसने से मशीन में अंगूठा नहीं लग पाता था जिस कारण खाद्यान्न के लिए परेशान होते थे है तो ऐसे कार्डधारकों के लिए आइ स्कैनर वेंग मशीन भी दी जाएगी जिससे आंख में उपकरण लगकर कार्डधारकों को खाद्यान्न मुहैय्या करवाया जायेगा साथ ही प्रत्येक ब्लाकों में मशीन बनाने वाली कंपनी एक – एक कस्टमर केयर नियुक्त करेगी जिसको बुलाने के लिए 9642222301 डायल करना होगा दुकान आईडी आदि जानकारी फोन पर बतानी होगी जिसके बाद उचित दर विक्रेता की दुकान पर कंपनी का कर्मचारी पहुंचकर निःशुल्क मशीन में आई तकनीकी समस्याओं की खामियां दूर करेगा। तहसील सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में सलोन ब्लाक के 90 डीह पुलिस के 49 तथा छतोह ब्लाक के 48 कोटेदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर आपूर्ति निरीक्षक सूर्यकांत चौरसिया, विवेक कुमार, बाबू दुर्गेश द्विवेदी, मनोज सिंह इंजीनियर जसवंत सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

 

*सलोन व ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में मार्च माह का वितरण नई ईपाश मशीन से करवाने की तैयारियां पूरी – एआरओ अनिल कुमार*

वहीं इस बाबत सलोन व ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के एआरओ अनिल कुमार ने बताया की मार्च माह का खाद्यान्न नई मशीन से वितरण कराने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं जल्द ही कोटेदारों को मशीनें वितरित करवा दी जायेंगी शुरू में कुछ कोटेदारों को तकनीकी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है जिसके लिए कोटेदार घबराएं नहीं नई मशीनों से वितरण शुरू होते ही मशीन बनाने वाली कंपनियों के कर्मचारी समस्याओं को दूर करेंगे साथ ही खाद्य एवं रसद विभाग की टीम भी कोटेदारों की समस्याओं को दूर करने में हर संभव मदद करेगी शासन के मंशानुरूप कार्य करना है वहीं लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही तय की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.