ऊधमसिंहनगर में जहरखुरानी गिरोह का आतंक, बस में लूटकर बुजुर्ग को बेहोश छोड़ा!”

51
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- चंडीगढ़ से परिवहन निगम की बस से लौट रहे एक बुजुर्ग जहरखुरानी गिरोह के शिकार हो गए। बदमाश उनके करीब चार-पांच हजार रुपये और सामान लूटकर फरार हो गए। बस स्टॉप पर बेहोशी की हालत में मिले बुजुर्ग को रिश्तेदारों ने खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। मामला खटीमा का है।

क्या है मामला?

भुजिया नंबर तीन मुड़ेली चौराहा निवासी रमेश सिंह अपनी पत्नी के साथ बेटी के घर चंडीगढ़ गए थे। गुरुवार को वे रुद्रपुर डिपो की बस से खटीमा लौट रहे थे। उनके दामाद भगत सिंह ने बताया कि जब वे घर नहीं पहुंचे तो रिश्तेदारों ने उन्हें फोन किया। फोन किसी अनजान व्यक्ति ने उठाया और बताया कि वे बस स्टैंड पर बेहोश पड़े हैं।

बस चालक-परिचालक ने नहीं दी मदद

परिजनों का आरोप है कि बस के चालक और परिचालक बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में टनकपुर मार्ग स्थित बस स्टॉप पर ही उतारकर चले गए। फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन होश में आने के बाद ही लूट की पूरी जानकारी मिल पाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.