सहारनपुर में अयोजित सीनियर नेशनल जु–जित्सू चैम्पियनशिप के लिए जनपद ऊधम सिंह नगर की जु–जित्सू टीम हुई रवाना

सहारनपुर में अयोजित सीनियर नेशनल जु–जित्सू चैम्पियनशिप के लिए जनपद ऊधम सिंह नगर की जु–जित्सू टीम हुई रवाना

रुद्रपुर,( उपभोक्ता खबर)उधम सिंह नगर। दिनांक 09 से 12 अक्टूबर 2025 को डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रही सीनियर नेशनल जु–जित्सू चैम्पियनशिप 2025 में प्रतिभाग करने के लिए जनपद ऊधम सिंह नगर की जु–जित्सू टीम आज सुबह 06:30 बजे रेलवे स्टेशन रुद्रपुर से रवाना हुई।
इस अवसर पर जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद के खिलाड़ी हमेशा अपने शानदार खेल से जिले, राज्य एवं राष्ट्रीय का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। और उन्होंने कहा कोच ऋषि पाल भारती के नेतृत्व में जा रही टीम सर्वाधिक पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करेगी।
जानकारी देते हुए जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 09 से 12 अक्टूबर 2025 तक डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सीनियर नेशनल जु–जित्सू चैम्पियनशिप 2025 अयोजित की जा रही है।जिसमें विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक रैफरी एंड ऑफिशियल्स सहित लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ी जु–जित्सू खेल के ने–वाजा, फाइटिंग, कॉन्टैक्ट, डूओ एंड शो इवेंट्स में अपना जौहर दिखाएंगे। और उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद उधम सिंह नगर के 19 खिलाड़ी अंडर–21, एडल्ट्स, मास्टर्स एंड पैरा आयुवर्गो की स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखाएंगे। जिसमें 9 महिला खिलाड़ियों में प्रिया विश्वास, आकृति कौर, कताक्षा कौर, शिवानी, कौशल्य गुप्ता, कंचन बसेरा, मीना, स्मृति कार्की, रूनू शर्मा एवं 10 पुरुष खिलाड़ियों में क्षितिज सिंह, जय प्रकाश, देवयांशु कार्की, मनी अरोरा, विक्रम कुमार, आर.पी. भारती, कमल सिंह, गुलशन कुमार, हैप्पी सिंह, कृष्ण चौहान शामिल हैं। टीम कोच की भूमिका में ऋषि पाल भारती, मैनेजर किशोर सिंह, टेक्निकल ऑफिशियल में हिमा भट्ट, गंगा मेहरा शामिल है।
इस अवसर पर जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय कुमार जोशी, अध्यक्षा श्रीमति रसिका सिद्धीकी, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर सतीश जोशी, जिला डीएसओ जानकी कार्की, जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, मुकेश कुमार, कृष्ण चौहान, वसीम खान, शेखर सक्सेना, शंकर सिंह बसेरा, सुखदेव सिंह, राजीव राणा, सतनाम चावला, सुरभि रस्तोगी, एजे बटसर, साधना बटसर ,अपूर्व मनोहर सिंह, जगविंदर सिंह, प्रेम प्रकाश, अजय शर्मा, सहित अनेकों अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी।