“कश्मीर की दहशत पहुंची उत्तराखंड: बॉर्डर सील, हर गाड़ी की हो रही तलाशी”

5
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “कश्मीर हमले के बाद उत्तराखंड हाई अलर्ट पर, बॉर्डर और शहरों में सघन चेकिंग शुरू”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश सहित सभी प्रमुख शहरों में देर रात से ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

राज्य के डीजीपी के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। बॉर्डर इलाकों के साथ-साथ सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है, और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

देहरादून में एसएसपी खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। उत्तराखंड पुलिस हेडक्वार्टर से सभी 13 जिलों की स्थिति पर हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है। राज्य में प्रवेश करने वाले सभी हाईवे और संपर्क मार्गों पर नाकेबंदी की गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “यह हमला मानवता के खिलाफ एक अमानवीय और बर्बर कृत्य है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। आतंकवाद को कभी सफलता नहीं मिलेगी। इन आतंकियों को उनके कुकृत्य का करारा जवाब मिलेगा।”

Comments are closed.