श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर निकली भगवान शिव की भव्य बारात

0 30
Siv arora
Spread the love

श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर निकली भगवान शिव की भव्य बारात

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )श्रावण मास की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री अमरनाथ सेवा मंडल, रुद्रपुर के तत्वावधान में भगवान शिव की भव्य बारात का आयोजन पूरे धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर शहर का माहौल भक्तिमय हो उठा और हर ओर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे गूंजते रहे।
बारात की शुरुआत शहर के प्रसिद्ध बाटा चौक से हुई, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। बैंड-बाजों और भक्ति संगीत के साथ शिव बारात मुख्य बाजार मार्गों से होती हुई पांच मंदिर तक पहुंची। इस धार्मिक शोभायात्रा में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने भी भाग लिया और झांकियों के माध्यम से भगवान शिव के विविध रूपों की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं।शिव बारात में आकर्षक झांकियों के साथ-साथ भजन-कीर्तन की भी विशेष व्यवस्था रही, जिससे समस्त नगर भक्ति रस में सराबोर हो गया। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों ने पुष्पवर्षा कर शिव बारात का भव्य स्वागत किया। भक्तों ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ बारात का अभिनंदन किया, वहीं मंदिर परिसरों को विशेष रूप से सजाया गया था।
इस अवसर पर रुद्रपुर के महापौर श्री विकास शर्मा ने भी शिव बारात में सहभागिता की। उन्होंने श्रद्धालुओं को श्रावण मास की महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। महापौर ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में समरसता और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं।श्री अमरनाथ सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी संस्थाओं, श्रद्धालुओं एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि आगामी वर्षों में यह परंपरा और अधिक भव्यता से निभाई जाएगी।इस अवसर पर भारत भूषण चुग सुनील ठुकराल अजय चड्ढा पारस चुग कालू नारंग गौरव जुयाल अंकुर उपाध्याय गुरमीत सिंह मुकेश वशिष्ठ संजीव शर्मा अंकित नरूला विशु गुंबर चेतन मनीष चुग राजीव मिड्ढा राजन राठौर प्रीति धीर नीतीश छाबड़ा चिराग कालड़ा सुरेश छाबड़ा समित गाबा माणिक अरोरा निशांत राजेश कमरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.